Pawan Kalyan के सनातन बोर्ड वाले बयान पर Congress नेता Pawan Khera ने साधा निशाना

IANS INDIA 2024-09-21

Views 1

दिल्ली: कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा ने कुमारी सैलजा पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान को लेकर कहा कि जिस दिन खट्टर साहब को मुख्यमंत्री पद से हटाया था उसी दिन से लगातार वह प्रयास कर रहे हैं कांग्रेस के दरवाजे खटखटाने के लिए हमारे दरवाजे पूरी तरह बंद हैं उनके लिए। वह कुंठा ग्रस्त हैं उनकी यह कुंठा है और उनकी कुंठा का कारण हम समझते हैं उनको हम आपके माध्यम से कहना चाहते हैं कि हमारे दरवाजे आपके लिए बंद हैं। इसके अलावा पवन कल्याण के सनातन बोर्ड वाले बयान पर कहा कि उनके भी पुराने वीडियो घूम रहे हैं, उनके क्या विचार थे यह भी हम देख रहे हैं। वह जो चाहते हैं अपनी सरकार में वह करें, देश में विवाद पैदा ना करें जांच करवाई जाए। तिरुपति प्रसाद के विवाद पर सीबीआई की जांच होनी चाहिए तुरंत उस पर कार्रवाई होनी चाहिए सारे नाम कौन-कौन जिम्मेदार हैं वह सब कुछ सामने आना चाहिए। इसके अलावा पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर पवन खेड़ा ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि इस बार सिर्फ तालियां बटोरने नहीं गए हैं, इस बार सिर्फ इवेंट मैनेजमेंट करने नहीं गए हैं। फोटो ऑप करने नहीं गए हैं, लीडर से गले मिलकर फोटो खिंचवाने नहीं गए हैं देश के लिए कुछ हासिल करके आएं यही हम चाहते हैं।

#pawankhera #congress #kumariselja #manoharlalkhattar #tiruptatiprasadcontroversy #pawankalyan #pmmodi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS