Israel Lebanon War: लेबनान (Lebanon News) में हिज़्बुल्लाह (Hezbollah) के ठिकानों पर इसराइली हवाई हमले (Israel airstrike in Lebanon) थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इजराइली आर्मी हिज़्बुल्लाह के जड़ से खात्मे को लेकर फुल एक्शन मोड में आ चुकी है. इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने सोमवार को हिजबुल्लाह के 1600 टारगेट को निशाना बनाते हुए लेबनान में भयंकर एयर स्ट्राइक की हैं.
#Israel #Hezbollah #Lebanon #LebanonPagerAttack #IDF #Netanyahu