दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी दिल से हाफ और दिमाग से साफ हो गई है। जो लोग दूसरों की विदाई में अपना सपना सजाते हैं, उनके सपने कभी पूरे नहीं होते हैं। यह तो पीएम मोदी की तपस्या की ताकत है कि जो लोग उनको बद्दुआ देते हैं उसको भी पीएम मोदी अपने दुआ के खाते में लिख लेते हैं। वहीं, वक्फ बोर्ड पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि देश और लोगों की भलाई के लिए वक्फ बोर्ड को संवैधानिक तरीके में रहकर काम करना होगा।
#mukhtarabbasnaqvi #bjp #congress #delhi #pmmodi #narendramodi #mithunchakraborty #waqfboard #mukhtarabbasnaqvi