दिल्ली: यूपी में समाजवादी पार्टी के विधायक ने आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि मुसलमानों की जनसंख्या बढ़ रही है और बीजेपी का शासन जल्दी खत्म हो जाएगा। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि क्या यह संविधान का सम्मान है, ये मोहब्बत की दुकान है या नफरती भाईजान है। अब इनकी पहचान सामने आ गई है कि इनका एजेंडा क्या है यही कहते थे कि 80, 20 की राजनीति हो रही है। कौन कर रहा है 80, 20 की राजनीति कौन 20 को इकट्ठा करके 80 को बांटना चाहता है। हिंदुओं को बांटो एक तरफ अखिलेश जी कहते हैं कि मठाधीश माफिया हैं दूसरी तरफ राहुल गांधी कहते हैं कि राम मंदिर में नाच गाना हो रहा था। अब किस प्रकार से डेमोग्राफी चेंज करने के लिए एक संप्रदाय को उठाया जा रहा है। इसके अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पूनावाला ने पलटवार करते हुए कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे जी की तबीयत हमेशा अच्छी रहे, हम लोग प्रभु श्रीराम से यही कामना करते हैं लेकिन सवाल यह बनता है कि जब उनकी तबीयत ठीक नहीं है तो कांग्रेस उन पर इतना भार क्यों डाल रही है दूसरी बात यह भी समझ आती है कि मोदी जी के प्रति उनका रवैया, कांग्रेस पार्टी की संस्कृति को दर्शाता है, मोदी जी की संस्कृति है कि जैसे ही खड़गे जी की तबीयत खराब हुई उन्होंने फोन करके उनका हाल-चाल जाना हम एक दूसरे को विपक्षी मानते हैं, शत्रु नहीं मानते। इसके अलावा पूनावाला ने आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा दिल्ली में सड़कों पर उतरने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी।
#shehzadpoonawalla #bjp #samajwadiparty #mallikarjunkharge #congress #atishi #aapgovernment