Delhi के Ram Leela Maidan में शुरू हुआ 85 साल पुरानी Ram Leela का मंचन

IANS INDIA 2024-10-03

Views 25

शारदीय नवरात्रि की शुरुआत के साथ दिल्ली में रामलीलाओं का मंचन शुरू हो गया है। रामलीला मैदान में श्रीराम भारतीय कला केंद्र (एसबीकेके) की रामलीला का मंचन भी शुरू हो गया है। इस रामलीला का आयोजन लगातार 85 सालों से हो रहा है। राजकुमार शर्मा पिछले 25 साल से राम की भूमिका निभा रहे हैं। रितुपर्णा दास 5 साल से सीता की भूमिका निभा रही हैं। घनश्याम खिंची 20 साल से रावण की भूमिका निभा रहे हैं। श्रीराम भारतीय कला केंद्र की चेयरपर्सन पद्मश्री शोभा दीपक ने बताया कि इस रामलीला की भारत के लगभग पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री प्रशंसा कर चुके हैं।

#RamLila #Delhi #DelhiRamLila #Dussehra2024 #Vijayadashami2024 #ShardiyaNavratri2024

Share This Video


Download

  
Report form