Vada Pav Seller Income: मुंबई में बड़ा पाव स्ट्रीट फूड का राजा कहा जाता है. यह हर कोने में आसानी से उपलब्ध है. लोग मगर इसलिए हैरान हैं कि क्या एक स्ट्रीट वेंडर की कमाई इतनी हो सकती है. मुंबई में सड़क किनारे ठेला लगाकर वड़ा पाव बेचने वाला 24 लाख रुपये कमा लेता है. इनकी कमाई जाकर व्हाइट कॉलर जॉब करने वालों की आंखों के सामने अंधेरा छा गया.
#ViralVideo #SarthakSachdeva #vadapavcart #MumbaiStreetFood #FoodBusiness
~PR.147~ED.148~GR.124~HT.96~