Ratan Tata Passes Away: देश के दिग्गज उद्योगपति और टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार देर रात दुनिया को अलविदा कहा. उन्होंने 86 साल की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. इस खबर से देश भर में शोक की लहर दौड़ गई है, क्योंकि रतन टाटा को उनके उद्योगिक योगदान और सरल स्वभाव के लिए देशभर में ज्यादा सम्मान और प्यार मिलता था. टाटा संस के वर्तमान चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने उनके निधन की पुष्टि की है.
#ratantata #ratantatanews #tata #tatasons #latestnews #ratantatadeath #ratantatadeathnews #news #beakingnews #latestnews #tatamotors #tatasons #topnews
~HT.97~PR.147~ED.148~GR.122~