देश के रत्न और टाटा समूह के चेयरमैन रहे रतन टाटा इसी महीने गुजर गए. लेकिन वो अपने जाने से पहले ये सुनिश्चित कर गए हैं कि उनके जाने के बाद भी उनके पालतू कुत्ते टीटो का हर हाल में ख्याल रखा जा सके. वसीयत में रतन टाटा ने अपने ड्राइवर, बटलर और अपने कुत्ते समेत कई लोगों को अपनी संपत्ति दी है। लेकिन, उन्होंने अपने सौतेले भाई नोएल टाटा का जिक्र तक नहीं किया।
#ratantata #tatatrust #tatasons #tcs #noeltata #shantanunaidu
~PR.147~HT.318~GR.121~