दिल्ली: बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने रतन टाटा के निधन पर कहा कि उनका जाना पूरे देश के लिए क्षति है लेकिन झारखंड के लिए विशेष क्षति है क्योंकि उन्होंने इंजीनियर के नाते भट्टे पर काम शुरू किया टाटा स्टील में और हमेशा जब भी उनसे मेरी मुलाकात हुई तो हमेशा झारखंड के लिए उन्होंने अपनी चिंता व्यक्त की। झारखंड में दूसरा स्टील प्लांट कैसे बनाया जा सकता है। टीसीएस कैसे बनाया जा सकता है। ताज होटल कैसे बनाया जा सकता है। एक संस्थान कैसे बढ़िया बनता है। हमेशा उनके मन में ये भावना रही और मुझे लगता है कि उस क्षति को शायद हम पूरा नहीं कर पाएंगे।
#ratantatapassedaway #ratantatastory #nishikantdubey #bjp #jharkhand