Ratan Tata के निधन पर केंद्रीय मंत्री Hardeep Singh Puri ने दी प्रतिक्रिया

IANS INDIA 2024-10-10

Views 3

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 86 वर्ष की आयु में देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वो सिर्फ देश के एक उद्योगपति ही नहीं थे बल्कि एक लिविंग लीजेंड थे। उन्होंने जब से टाटा संस की अध्यक्षता का दायित्व संभाला उन्होंने टाटा ग्रुप की जो फाइनेंशियल स्टैंडिंग है 20 गुना बढ़ाई। उन्होंने आइकॉनिक ब्रांड्स देशभर में हर सेक्टर में चलाए। टाटा होटल्स तो पहले से आ रहे थे उन्होंने और संपत्ति अधिग्रहित की। आज वो देश का लीडिंग होटल ग्रुप है। उसके अलावा उन्होंने ऑटोमोबाइल सेक्टर में आइकॉनिक ब्रांड्स देश के बाहर के जैगुआर, लैंड रोवर अधिग्रहित की। सबसे महत्वपूर्ण जो चीज है और जो लोग टाटा ग्रुप के लिए काम करते हैं वो एकदम प्रोफेशनल होते हैं। उनको सिर्फ उद्योगपति कहना पूरी कहानी नहीं होगी बल्कि वो एक बहुत बढ़िया इंसान भी थे।

#hardeepsinghpuri #unionminister #ratantata #tatasons #automobilesector #ratantatapassesaway

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS