दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा विधायकों का फंड 10 करोड़ से बढ़ाकर 15 करोड़ करने पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी विधायक ओपी शर्मा ने कहा कि ये झूठ का पुलिंदा है। कोरोना से पहले 10 करोड़ एमएलए फंड पूरी दिल्ली में था और ट्रांस यमुना बोर्ड था जिससे ट्रांस यमुना के जितने भी विधायक होते थे उन्हें वहां से फंड मिल जाता था। अब इन्होंने उस बोर्ड को भंग कर दिया। सालों से उसमें पैसे नहीं दिए वो पैसे अब एमएलए लैड फंड में जोड़ दिए लेकिन इसके साथ साथ सीवर और वाटर डिपार्टमेंट में फंड के नाम पर एक रुपया नहीं है। 100 मीटर पाइपलाइन के लिए इनके पास पैसे नहीं हैं, सीवर का बुरा हाल है और पानी का पूरी दिल्ली में बहुत बुरा हाल है। ये केवल भ्रमित करते हैं, इधर से कान पकड़ा उधर कर दिया।
#delhinews #revenueloss #delhirevenueloss #cmatishi #aapgovernment #delhirevenue