दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गैस परियोजना में लागत संबंधी दिक्कतों का जिक्र करते हुए कहा कि लागत संबंधी मुद्दों को ध्यान में रखते हुए हम उतना ही काम करेंगे जितना जरूरी होगा। अगर लागत कम होगी, तो हम उसे बढ़ा देंगे। वहीं, बिजली उत्पादन मामले पर मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जिनकी भी ज़रूरतें हैं और जो हमारे साथ सहयोग करना चाहते हैं, वे हमारे पास आते हैं और चर्चा करते हैं। एमओयू के आधार पर हम उनकी ज़रूरतों को पूरा करते हैं। उदाहरण के लिए हम नेपाल से बिजली प्राप्त करते हैं क्योंकि नेपाल बिजली पैदा करती है और वहां पनबिजली है।
#electricity #gas #gasproject #manoharlalkhattar #nepal #hydropower #mou #srilanka #india #production #electricityproduction #pmmodi #bjp #ians