उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah)को जम्मू कश्मीर का नया सीएम बनने पर आवामी इत्तेहाद पार्टी(Awami Ittehad Party) के प्रमुख और सांसद (MP) शेख अब्दुल राशिद(Abdul Rashid) उर्फ इंजीनियर राशिद(Engineer Rashid ) ने बधाई दी । इंजीनियर राशिद (Engineer Rashid )ने कहा कि उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) को राज्य का नया सीएम (CM)बनने पर हमारी तरफ से शुभकामनाएं.. हमें आशा है कि सरकार लोगों से किए वादों को पूरा करेगी। साथ ही इंजीनियर राशिद ने कहा कि हम केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि वो भी राज्य सरकार के साथ सहयोग करे। इंजीनियर राशिद ने कहा कि सरकार 370 को लेकर अपना रुख साफ करे,उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि राज्य की परेशानियों और समस्याओं को दूर किया जाए।
#omarabdullahoath #J&Kelection #J&KOathCeremony #jammukashmirnews #article370