Bihar के गरीबों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वालों को माफ नहीं किया जाएगा : Vijay Kumar Sinha

IANS INDIA 2024-10-18

Views 8

पटना: बिहार में जहरीली शराब से मौत पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का बड़ा बयान सामने आया है। विजय कुमार सिन्हा ने कहा, सरकार इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रही है और इस तरह का माहौल बनाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उस जिले में पहले भी ऐसी ही घटना हुई थी और कार्रवाई के बाद लंबे समय तक चुप्पी रही। सरकार इसके पीछे के लोगों की भी जांच कर रही है और उनकी पहचान उजागर की जाएगी। बिहार के गरीबों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर माफ नहीं किया जाएगा। शराब कांड पर तेजस्वी यादव के बयान पर विजय कुमार सिन्हा ने निशाना साधते हुए कहा, "जब विपक्ष के नेता के तौर पर विजय कुमार सिन्हा ने सवाल उठाए थे, तब वो (तेजस्वी यादव) उसी जिले में घूम रहे थे और स्थिति का जायजा लेने की भी जहमत नहीं उठाई। उन्होंने कहा, जो अपराधी इसके पीछे कहीं न कहीं छिपे हैं, वो आरजेडी से जुड़े हैं और ऐसी मानसिकता वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

#VijayKumarSinha #TejaswiYadav #Bihar #BiharPolitics #Biharliquorscandal #liquor

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS