वाराणसी की सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में ज्ञानवापी केस के मूल वाद में सुनवाई पूरी हो गई है। कोर्ट 25 अक्टूबर को फैसला सुना सकता है। आज अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने आज अपना पक्ष रखा। मूल वाद 1991 में सोमनाथ व्यास ने दाखिल किया था। हिंदू पक्ष ने सेंट्रल डोम के नीचे 100 फिट का शिवलिंग होने का दावा किया था और ASI सर्वे कराने की मांग की थी।
#Gyanvapi #GyanvapiCase #GyanvapiMosque #Varanasi #UP