Jharkhand Election 2024: BJP छोड़ने वाली Louis Marandi ने किया बड़ा खुलासा | JMM|BJP|वनइंडिया हिंदी

Views 84

झारखंड(Jharkhand) में बीजेपी(BJP) को तगड़ा झटका लगा है...यहां बीजेपी(BJP) नेता लुईस मरांडी(Louis Marandi) जेएमएम (JMM) में शामिल हो गईं...लुईस मरांडी (Louis Marandi) बीजेपी सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं...JMM में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि "उन्होंने बीजेपी(BJP) को बहुत लंबा समय दिया, पार्टी की सेवा की, पार्टी के हर निर्देश का बहुत ईमानदारी से पालन किया, लेकिन चुनाव के समय पार्टी ने कहा कि उन्हे बरहेट(Barhet) से चुनाव लड़ना है। पूर्व मंत्री ने कहा कि हमने दुमका को 24 साल दिए हैं, हम बरहेट से चुनाव कैसे लड़ेंगे, हमें उस जगह के बारे में कुछ भी नहीं पता...इसलिए हमने कहा कि हम बरहेट से चुनाव नहीं लड़ सकते। उसके बाद भी घोषणा हुई और दुमका (Dumka)से किसी और को टिकट दिया गया। तब हमने संकल्प लिया कि चूंकि हमने लोगों की सेवा करने का फैसला किया है...इसलिए हम चुनाव लड़ना चाहते हैं। हमने हेमंत सोरेन(Hemant Soren) से संपर्क किया और उन्होंने इसे सहर्ष स्वीकारा। हम उन्हें अपना अभिभावक मानते हैं, यह उन पर निर्भर है कि वे हमें चुनाव लड़ाते हैं या नहीं।"

#Jharkhandelection #Hemantsoren #jharkhandpolitics #JDU #BJP #JMM #JharkhandNews #JharkhandVidhansabhaChunav #Jharkhandassemblyelections #LouisMarandi
~CO.360~ED.107~GR.121~HT.96~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS