प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 वें एशिया पैसिफिक कॉन्फ्रेंस ऑफ जर्मन बिज़नेस के आयोजन को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज का दिन बहुत विशेष है। मेरे मित्र चांसलर स्कोल्ज चौथी बार भारत आए हैं। पहले मेयर के रूप में और 3 बार चांसलर बनने के बाद उनका यहां आना भारत-जर्मनी संबंधों पर उनके फोकस को दिखाता है।12 साल के बाद भारत में एशिया पसिफ़िक कांफ्रेंस ऑफ़ जर्मन बिज़नेस का आयोजन हो रहा है। एक तरफ यहां सीईओ की फोरम की बैठक हो रही, दूसरी तरफ हमारी नौसेना साथ में अभ्यास कर रही है। अब से थोड़ी ही देर में भारत और जर्मनी के बीच सातवें इंटर गोवर्नमेंट कंसल्टेशन का भी आयोजन होना है’।
#OlafScholz #Germany #GermanChancellor #NarendraModi #PMModi