Nana Patole के आरक्षण को लेकर दिए बयान पर केंद्रीय राज्यमंत्री BL Verma ने किया पलटवार

IANS INDIA 2024-10-25

Views 9

दिल्ली: केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी लगातार देश के बुजुर्गों का सम्मान बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उनके लिए क्या क्या आवश्यकताएं इस उम्र में पड़ती हैं सीनियर सिटिजन के लिए उनकी चिंता माननीय प्रधानमंत्री जी करते हैं। उसी उपलक्ष्य में जो अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाता है 1 अक्टूबर को हमने एयरफोर्स के बाल भारती स्कूल में उस कार्यक्रम को उन बच्चों के साथ दादा-दादी और नाना-नानी के साथ मनाने का काम किया था। वहीं नाना पटोले के आरक्षण को लेकर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी जो कहते हैं वही उनके नेता कह रहे हैं। आज मैंने देखा तो ठीक है तो सच सामने आ जाता है उनकी तो मानसिकता वही रही है आरक्षण खत्म करने की और मैं कहूंगा कि ओबीसी के लिए आरक्षण कितने दिनों तक ठंडे बस्ते में लटका कर रखा तो इसलिए इनकी मानसिकता आरक्षण की विरोधी रही है।

#blverma #pmmodi #seniorcitizen #reservation #rahulgandhi #congress

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS