Bibek Debroy Death: जाने-माने अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार समिति (PMEAC) के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय का शुक्रवार एक नवंबर 2024 को निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें महान विद्वान बताते हुए कहा कि वे उनके निधन से दुखी है. साल 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही बिबेक देबरॉय सरकार में बड़े पदों पर रहे हैं.
#BibekDebroy #PMModi #PMModiAdvisoryCouncil #PMModiEconomicAdvisoryCouncil
~HT.178~ED.148~PR.147~GR.121~