सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court )ने बुधवार को एक मामले की सुनवाई करते हुए बुलडोजर कार्रवाई को लेकर उत्तर प्रदेश(UP UP govt) सरकार को कड़ी फटकार लगाई । अब इस मामले में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद(MP) अवधेश प्रसाद (Awadhesh Prasad )का बड़ा बयान सामने आया है.फैजाबाद (अयोध्या)(Ayodhya) से समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने इसे लेकर योगी सरकार पर निशाना साध। अवधेश प्रसाद (Awadhesh Prasad ) ने कहा कि वो,उनकी पार्टी और अखिलेश यादव इस तरह की अवैध कार्रवाई के खिलाफ लगातार आवाज उठाते रहे हैं और लगातार इसका विरोध करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय कानून में बुलडोजर से घर गिराने का कहीं कोई नियम नहीं है..इसके बावजूद इस तरह का एक्शन किया गया...।
#SupremeCourt#AwadheshPrasad#YogiAdityanath#upgovt#AkhileshYadav#Bulldozeraction#sp#bjp