दिल्ली: अनुच्छेद 370 की वापसी को लेकर जम्मू कश्मीर की विधानसभा में प्रस्ताव पारित होने को लेकर और उस पर पीएम मोदी के बयान को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने निशाना साधते हुए कहा कि खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे, वहां हम तो बाहर से समर्थन कर रहे हैं। वहां एनसी की सरकार है। एनसी सरकार के द्वारा यह प्रस्ताव है। प्रस्ताव में यह पास किया गया है कि इस मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए अब यह लोग तो हिंदू मुस्लिम करते रहते हैं धारा 370 हटाने का काम केवल केंद्र सरकार कर सकती है। पार्लियामेंट कर सकती है। पार्लियामेंट में क्या हमारी सरकार है क्या, तो बिना वजह मोदी जी ने जो देश की जनता को कहा है पहले वह पूरा करें। झूठ बोलते हैं 15 लाख रुपए लोगों के खाते में आ जाएगा, सभी को रोजगार मिलेगा। महंगाई के ऊपर बोले वह जो इस देश के अंदर इस समय भयंकर महंगाई है। आम आदमी की कमर टूट गई उस पर बोलने की हिम्मत नहीं है। ऐसे मुद्दे पर बोलते हैं जिससे आम आदमी की जिंदगी से कोई लेना-देना नहीं है। शर्म आती है ऐसा प्रधानमंत्री देश को मिला है जो जनता के बारे में नहीं बोल करके भावनात्मक बातें लड़ाने वाली बात करते हैं।
#uditraj #congress #article370 #jammukashmir #pmmodi