महाराष्ट्र के नालासोपारा पूर्व में जन औषधि केंद्र के खुलने से लोगों में खुशी का माहौल है। अब लोगों का कहना है कि जिन दवाइयों के बिल में हजारों रुपए खर्च हो जाते थे, अब उन्हीं दवाइयों को जन औषधि केंद्र में 90% कम कीमत पर खरीदने से लोगों की बचत होगी। गौरतलब है कि अभी तक पूरे भारत में 14000 जन औषधि केंद्र संचालित हैं और अभी तक इस योजना से लोगों के 30000 करोड़ रुपये की बचत हुई है।
#maharashtra #nalasopara #janausadhikendra #janta #government