गुमला, झारखंड : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के गुमला में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम जेएमएम और कांग्रेस पर बरसे। उन्होंने कहा, "झारखंड में नदी, नाला और पहाड़, सब कुछ बेचने में जुटे हैं। जेएमएम-कांग्रेस के नेताओं ने तो बालू की तस्करी करके अपने महल खड़े कर दिए। ये लोग तो जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र में भी घूस ले रहे हैं। इन्होंने आपका जो पानी का नल लगना था, वो भी लूट लिया। इन्होंने गरीबों के राशन में भी घोटाला कर दिया और आपकी-आपके बच्चों की थाली में से चावल चुरा लिया। ऐसे लोग हैं। जेएमएम-कांग्रेस ने राशन लूटा, पानी लूटा, बालू लूटा, कोयला लूटा... रोटी-बेटी-माटी हर चीज को इन्होंने तबाह कर दिया है...।"
#PMModi #Jharkhand #Gumla #NarendraModi #JMM #Congress #JharkhandElection #JharkhandAssemblyElection