भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर के बेटे आर्यन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके जरिए उसके बारे में एक दिलचस्प बात का पता चला. ये वीडियो उसके हार्मोनल ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी का है. सीधे शब्दों में कहें तो सामने आए वीडियो से बांगड़ के बेटे आर्यन के, लड़का से लड़की बनने के बारे में पता चलता है. सर्जरी के 10 महीने बाद आर्यन अब अनाया बन चुका है. आर्यन बांगर भी अपने पिता की तरह क्रिकेटर है. वो बाएं हाथ का बल्लेबाज है.
#SanjayBangarSonTranforamtion #AryaBandgarHormonalTranformation #Oneindiahindi
~PR.266~ED.118~HT.334~