Jal Jeevan Mission के तहत India-Pak Border पर स्थित गांव Shama Chak के लोगों को 24 घंटे मिल रहा पानी

IANS INDIA 2024-11-17

Views 4

सांबा, जम्मू-कश्मीर : सांबा की रामगढ़ तहसील में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित गांव शामा चक में जल जीवन मिशन योजना ने एक नई उम्मीद की किरण जगा दी है। इस योजना के तहत अब गांव के हर घर में नल और नल से स्वच्छ जल पहुंच रहा है। पहले, गांव के लोग पीने के पानी के लिए कई समस्याओं का सामना कर रहे थे। पानी की कमी और दूषित जल के कारण स्वास्थ्य समस्याएं भी बढ़ रही थीं। गांव के लोगों का कहना है कि इस योजना से उनका जीवन बदल गया है। अब न सिर्फ उन्हें पीने का साफ पानी मिल रहा है, बल्कि घरेलू कामों के लिए भी पर्याप्त पानी उपलब्ध है। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए यह योजना एक वरदान साबित हो रही है। उनके गांव को एक "मॉडल गांव" के रूप में विकसित किया गया है, जहां अब 24 घंटे पानी की आपूर्ति हो रही है। यहां के निवासियों के लिए यह किसी सपने से कम नहीं है।

#JalJeevanMission #ShamaChak #JammuKashmir #Samba #WaterSupply #watersounds

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS