मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी को उलेमाओं के समर्थन के विरोध में डोंबिवली में अखिल भारत संत समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता स्वामी भारतानंद सरस्वती और शिवस्वरुपानंद महाराज ने की। अखिल भारत संत समिति के महासचिव स्वामी भारतानंद महाराज ने कहा, "कुछ लोग महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर फतवे निकाल रहे हैं। इनके ऊपर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। फतवे का मतलब है कि आप कानून-संविधान को नहीं मानते...।"
#SwamiBharatanand #SwamiBhartanandSaraswati #Fatwa #Maharashtra #MaharashtraElection #MahaVikasAghadi #AkhilBhartiyaSantSamiti