Gautam Adani Bribery Case : अरबपति गौतम अडानी (Gauram Adani) के खिलाफ न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट (Federal Court of New York) ने अरेस्ट वॉरंट जारी किया है. आरोप है कि उन्होंने भारत में सोलर एनर्जी (Solar Energy) का कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए सरकारी अफसरों को 26.5 करोड़ डॉलर जो कि तकरीबन 2200 करोड़ रुपये है, की रिश्वत ऑफर की थी. इस मामले में अडानी और उनके भतीजे समेत 8 लोगों को आरोपी बनाया गया है. वहीं इस केस में दो भारतीय मूल के अमेरिकी संजय वाधवा (Sanjay Wadhwa) और तेजल शाह (Tejal Shah) का नाम सामने आ रहा है. ये दोनों अडानी और उनके सहयोगियों के खिलाफ जांच करने वालों में पांच अहम किरदारों में शामिल हैं.
#GautamAdaniBriberyCase #SanjayWadhwa #TejalShah #GautamAdani #AdaniFraudCase #AdaniGroup #FederalCourtofNewYork #gautamadaniarrestwarrant #FraudCaseonAdaniinAmerica #SolarEnergyContract #SolarEnergyProjects #AmericanInvestor #gautamadanidefraudinginvestors #fraudcaseagainstadani
~HT.178~PR.87~ED.105~GR.124~