लखनऊ – यूपी के मंत्री दानिश जाद अंसारी ने वक्फ संशोधन बिल पर विपक्ष को घेरते हुए कहा कि विपक्ष को बताना चाहिए क्या वो सही में मुसलमानों के हितैषी हैं? आज जो वक्फ संशोधन बिल है वो मुस्लिम के फायदे के लिए है। क्या विपक्ष ये नहीं चाहता कि वक्फ की संपत्तियों पर सरकार अस्पताल, स्कूल बनवाए जिससे पसमांदा मुसलमान समेत तमाम मुसलमानों का भला हो। विपक्ष केवल मुसलमानों के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेक रहा है । सरकार जो ठोस काम कर रही उसके लिए विपक्ष को आगे आना चाहिए।
#UP #OPPOSITION #BJP #WAQFAMENDMENTBILL #DANISHANSARI