दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ग्रामीण भारत के करीब 98% हिस्से को को-ऑपरेटिव्स कवर करती हैं। करीब 30 करोड़ लोग यानि भारत में हर पांच में से एक भारतीय सहकारिता सेक्टर से जुड़ा है। चीनी हो, फर्टिलाइजर हो, फिशरीज हो, दूध उत्पादन हो ऐसे अनेक सेक्टर्स में को-ऑपरेटिव की बहुत बड़ी भूमिका है।
#pmnarendramodi #pmmodispeech #Globalcooperativeconference #bhutanpm