दिल्ली - प्रधानमंत्री मोदी जी पहली बार जब सेंट्रल हॉल में पहुंचे थे तो सबसे पहला काम उन्होंने संविधान को नमन करने किया था. साल 1946-49 बीच बाबा साहेब अंबेडकर और उनकी टोली द्वारा जिस संविधान की रचना की गई उसका सम्मान मोदी जी के नेतृत्व में हो रहा है. कांग्रेस ने जो अन्याय किया था उसका प्रायश्चित भी मोदी जी कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग हाथ में संविधान लेके घूमते हैं, वो संविधान की भावना का सम्मान नहीं करते हैं. सिर्फ़ हाथ में संविधान का पुस्तक लेके घूमने का नाटक करते हैं। उनके आदर्शों का पालन नहीं करते हैं। अगर वो संविधान को पढ़ लें तो संविधान के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक होगा।
#DELHI #PMMODI #CONSTITUTION #JITENDRASINGH