दिल्ली: संभल हिंसा को लेकर सियासी हलकों से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। संभल से सपा के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि पुलिस ने संभल को आग में झोंकने का काम किया है। कोर्ट के आदेश में जल्दबाजी दिखाई गई। दूसरे सर्वे में लोग सहयोग कर रहे थे। गोली चलाई गई, सरकारी संपत्ति की वसूली पुलिस अधिकारी से होनी चाहिए।
#sambhalviolence #ziaurrahmanbarq #sambhal #samajwadiparty #mosquesurvey