दिल्ली – पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस नेता द्वारा चुनाव आयोग को कुत्ता बोलने पर कहा कि जब कांग्रेस हारती है तो राहुल गांधी देश में या विदेश में भारत और उनकी संस्थाओं को गाली देते हैं तो उनके नेता भी वहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे फ्रॉड पार्टी बन गई है इसलिए फ्रॉड पार्टी के नेता फ्रॉड स्टेटमेंट ही देंगे।
#RAJEEVCHANDRASHEKHAR #RAHULGANDHI #MAHARASHTRA #MVA #BHAIJAGTAP #EC