इटावा : उत्तर प्रदेश के इटावा में जनवरी में होने वाले प्रयागराज महाकुंभ मेले के लिए इटावा रीजन की 410 स्पेशल बसें यात्रियों के लिए लगाई जाएंगी। इन बसों को भगवा रंग में रंगा जाएगा और इसका काम रोडवेज निगम के वर्कशॉप में शुरू कर दिया गया है। इटावा रीजन के 8 जिलों में कुल 489 बसें हैं, जिनमें से 181 बसें पहले से ही भगवा रंग में रंगी हुई हैं। इसके अलावा, 50 अतिरिक्त नई बसें साधारण यात्रियों के लिए मुख्यालय से मांगी गई हैं। इटावा परिक्षेत्र के प्रबंधक उमेश सीएस आर्य ने बताया कि दूसरे चरण में 22 जनवरी से सात फरवरी तक 410 बसें सीधे प्रगागराज के लिए दौड़ेंगी। वर्तमान समय में सभी बसों पर कायाकल्प का कार्य चल रहा है।
#etawahauraiya #etawahauraiya #KumbhMela #UPRoadTransport #Etawahregion #buses #Prayagraj #PrayagrajMahaKumbh #MahaKumbh