Action : हरसौरा थाना पुलिस की कार्रवाई : अवैध पिस्टल सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

Patrika 2024-12-09

Views 1.8K

- आरोपी हरसौरा थाना क्षेत्र का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर


जयपुर-कोटपूतली-बहरोड़। जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हरसौरा थाना पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक सक्रिय हिस्ट्रीशीटर महेश गुर्जर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल बरामद की है।

पुलिस कार्रवाई व गिरफ्तारी
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशन में चल रहे इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा और वृताधिकारी बानसूर राजेन्द्र बुरडक के सुपरविजन में हरसौरा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गांव मुगलपुर में सीताराम मुर्गी फॉर्म के पास कच्चे रास्ते पर आरोपी महेश पुत्र हुकमचंद गुर्जर (उम्र 26 वर्ष) निवासी मुगलपुर को रोका। वह अपने घर की ओर जा रहा था। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध देशी पिस्टल बरामद हुई जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया।आरोपी महेश गुर्जर हरसौरा थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है और पहले भी बानसूर, कोटपुतली, पनियाला, अलवर, नीमराना, किशनगढ़बास, खाटूश्याम सीकर, पाटन, नांगल चौधरी हरियाणा थाना क्षेत्रों में दर्ज कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उससे हथियार खरीदने के स्रोत व इसके इस्तेमाल को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि अवैध हथियारों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS