पानीपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के पानीपत में एलआईसी बीमा सखी योजना को लॉन्च किया। कार्यक्रम में शामिल होने आई महिलाओं ने इस योजना को लेकर अपनी राय जाहिर की। एक महिला ने कहा कि यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने में सक्षम बनाने की एक बहुत ही सशक्त पहल है। अन्य महिला ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए यह बहुत अच्छी शुरुआत है। जब प्रधानमंत्री मोदी पहली बार आए थे, तो उन्होंने जो योजनाएं लागू की थीं, उससे बहुत बड़ा बदलाव आया, खासकर महिलाओं के लिए जो पहले सीमित थी। इसके अलावा अन्य कई महिलाओं ने योजना को लेकर अपनी राय जाहिर की।
#bimasakhiyojana #bimasakhi #licindia #panipat #haryana #pmnarendramodi #pmmodischeme #modigovernmentscheme