Anurag Thakur ने ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत Harsh Malhotra के घर पर लगाया BJP का झंडा

IANS INDIA 2024-12-11

Views 4

दिल्ली: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियां मैदान में उतर चुकी है। इसी क्रम में बीजेपी लगातार अपने कार्यकर्ताओं के साथ जनता के बीच पहुंच रही हैं। आज बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के नवीन शाहदरा जिले में केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा के घर पर और बीजेपी नेताओं के आवास पर नाम पट्टिका के साथ- साथ पार्टी के झंडे लगाए गए। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा, “मेरा बूथ सबसे मजबूत, अगर बूथ जीता तो चुनाव जीता। आज मैं सबसे पहले अपने वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा जी के आवास पर अपना बूथ मजबूत करने के लिए आभार व्यक्त करने आया था। हर नेता को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके संबंधित क्षेत्रों में अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के घरों पर बीजेपी का झंडा फहराया जाए ताकि उनका बूथ मजबूत हो और आगे कदम बढ़ाए जा सकें।"

#Delhi #Delhiassemblyelections #BJP #BJPMP #AnuragThakur #HarshMalhotra #NewShahdara #Meraboothsabsemazboot

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS