संसद में धक्का मुक्की कांड को लेकर Rahul Gandhi पर Shahnawaz Hussain ने साधा निशाना

IANS INDIA 2024-12-21

Views 8

दिल्ली: बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी सभी मर्यादाओं का उल्लंघन कर रहे हैं। जिम जाना और अच्छी बॉडी बनाना यह नहीं है कि संसद बाहुबल दिखाने की जगह है। हर दिन नई टी-शर्ट पहनने से संसद फैशन परेड नहीं बन जाती। अगर आपके पास मजबूत तर्क या आवाज में दृढ़ विश्वास है, तो उसे पेश करें, चर्चा करें और बहस करें। कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए क्योंकि यह कांग्रेस पार्टी ही थी जिसने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया। चाहे नेहरू हों, इंदिरा गांधी हों या राजीव गांधी, कांग्रेस के किसी भी प्रधानमंत्री ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि नहीं दी। अरविंद केजरीवाल के पूर्वांचली वाले बयान पर उन्होंने कहा कि केजरीवाल को अहसास हो गया है कि वह चुनाव हारने वाले हैं, यही वजह है कि वह अपनी हार के बहाने तलाश रहे हैं। वहीं पीएम मोदी की कुवैत यात्रा पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भारत और कुवैत के बीच लंबे समय से संबंध हैं, 10 लाख से अधिक भारतीय कुवैत में काम करते हैं और भारत को धन भेजते हैं। कुवैत के साथ हमारे संबंधों में महत्वपूर्ण तेल व्यापार भी शामिल है। कोई प्रधानमंत्री 20 साल बाद कुवैत की यात्रा कर रहा है और इस यात्रा से दोनों देशों के बीच संबंधों के और मजबूत होने की उम्मीद है।

#Shahnawazhussain #rahulgandhi #congress #pmmodikuwaitvisit #cmyogiadityanath #mayawati

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS