दिल्ली: दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा 'महिला सम्मान योजना' के विज्ञापन को लेकर बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा, "किसी भी योजना की घोषणा करने से पहले बजट का प्रावधान होता है, उसके बाद कैबिनेट की मंजूरी होती है, जिसके बाद मुख्यमंत्री, मंत्री या सरकारी अधिकारी इसकी घोषणा कर सकते हैं। उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) चुनावी उद्देश्यों के लिए इस घोषणा को करने के लिए सरकार का इस्तेमाल किया। मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि इस योजना का कोई आधार नहीं है।" वहीं अरविंद केजरीवाल का आयुष्मान योजना पर दिए गए बयान पर कमलजीत सहरावत ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को याद रखना चाहिए कि आयुष्मान योजना पिछले 10 सालों से पूरे देश में लागू है। आपने इसे दिल्ली में लागू करने की कोशिश की, लेकिन आपने इसे लागू नहीं होने दिया।
#Delhi #MahilaSammanYojana #advertisement #DelhiGovernment #HealthandWomenWelfareDepartment #BJP #KamaljeetSehrawat #ArvindKejriwal #AyushmanYojana