PM Modi के अजमेर दरगाह पर चादर भेजने पर Juhi Singh की प्रतिक्रिया

IANS INDIA 2025-01-03

Views 5

पटना, बिहार: मोइनुद्दीन चिश्ती की अजमेर दरगाह पर PM मोदी के चादर भेजने पर सपा प्रवक्ता जूही सिंह ने कहा कि चादर भेजना और चढ़ाना अच्छी बात है। पीएम मोदी को संदेश देना चाहिए कि सब धर्म एक है लेकिन उत्तर प्रदेश में ऐसा होता दिख नहीं रहा। वहीं, अमित शाह के कश्मीर के नाम में बदलाव पर जवाब देते हुए जूही सिंह ने कहा कि नाम बदलने या नया नाम देने से कोई अपनी नाकामी नहीं छिपा सकता। कश्मीर के विकास के लिए क्या किया गया? जिन कश्मीरी पंडितों को वहां से जाना पड़ा, उनके पुनर्वास के लिए क्या किया गया? साथ ही जूही सिंह ने बिहार में हो रहे बीपीएससी आंदोलन को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर तीखा वार भी किया।

#bihar #bpsc #biharnews #samajwadiparty #akhileshyadav #kashmir #jammu #pmmodi #narendramodi #bjp #amitshah #uttarpradesh #upnews

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS