अयोध्या, यूपी: रामनगरी अयोध्या में शनिवार को भगवान रामलला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाई गई। इस दौरान श्री रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी विश्व प्रसन्न तीर्थ जी महाराज ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि आज प्राण प्रतिष्ठा का एक साल पूरा होने पर खुशी मनाई जा रही है। अभी अयोध्या में सबकुछ बढ़िया हो गया है, सुविधाएं बढ़ गई हैं। वहीं अन्य ट्रस्टी गोपाल जी ने कहा कि बहुत सुअवसर है कि बाल राम की प्राण प्रतिष्ठा को 1 साल पूरा हो रहा है। नई अयोध्या बस रही है, राम जी अपने स्थान पर विराजमान हुए और संपूर्ण भारत की जनता मंदिर में उमड़ते हुए दर्शन पा रही है। ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्रा ने कहा कि यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं का उत्साह आज प्रतिष्ठा द्वादशी की कल्पना को साकार कर रहा है।
#ayodhya #ramnagari #ramlala #pranpratishtha #ramjanmabhoomiteerthkshetratrust #ramjanmabhoomi