अयोध्या, यूपी: रामनगरी अयोध्या में भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की वर्षगांठ का महोत्सव मनाया जा रहा है। इस मौके पर अयोध्या पहुंचे बीजेपी के सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि श्री रामलला विराजमान की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण हुए हैं और ये 500 वर्षों के बाद अवसर आया था। हम लोग जब छोटे थे और उसके बाद जब बीजेपी में आए तो लोग ये कहते थे कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, तारीख नहीं बताएंगे वो तारीख का रहस्य नहीं समझ पा रहे हैं। भगवान राम इस बात का इंतजार कर रहे थे कि जब वो प्राण प्रतिष्ठित होंगे तब जिले का नाम फैजाबाद नहीं अयोध्या होगा, जब वो प्राण प्रतिष्ठित होंगे तब महाकुंभ इस बार प्रयागराज में हो रहा है इलाहाबाद में नहीं हो रहा है। वो इस बात की प्रतीक्षा कर रहे थे कि इस देश में ये कर्मयोगी प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश में योगी मुख्यमंत्री आएगा, और उसके उपरांत ये देश उस स्थित में पहुंचेगा।
#sudhanshutrivedi #ramlala #ramnagari #ayodhya #bjp #prayagraj #mahakumbh #pranpratishtha