कोलकाता/पश्चिम बंगाल: भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर और पश्चिम बंगाल सरकार के युवा मामलों और खेल राज्य मंत्री मनोज तिवारी ने IANS से बात करते हुए क्रिकेट और आईपीएल को लेकर कहा, हर साल आईपीएल का आयोजन शानदार तरीके से होता है जिसका श्रेय BCCI को जाता है। इस बार उद्घाटन और फाइनल समारोह कोलकाता में होने जा रहे हैं और ईडन गार्डन्स में माहौल हमेशा खास होता है। अभी आईपीएल शुरू नहीं हुआ है इसलिए कोई भी अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी। रोहित शर्मा का प्रदर्शन अच्छा नहीं चल रहा है इसमें कोई शक नहीं। सिडनी टेस्ट के बाद उन्होंने खुद स्वीकार किया कि वह कप्तानी और रन बनाने में सहज नहीं महसूस कर रहे थे। बंगाल से भी खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं। इसके आलावा मैं क्रिकेट का गहराई से विश्लेषण करता हूं और सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा करता हूं।
#ManojTiwary #IPL2025 #IndianCricket #YouthAffairs #CricketAnalysis #TeamIndia