अजमेर, राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेशों के तकरीबन 65 लाख लोगों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपत्ति कार्ड वितरित किया। अजमेर के बोर्ड ऑफिस कार्यालय के राजीव गांधी सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम दिया कुमारी व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने लाभार्थियों को स्वामित्व कार्ड दिए। इसके बाद लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी छा गई, स्वामित्व कार्ड मिलने के बाद लाभार्थियों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों के लिए जो काम किया है वह काबिले तारीफ है, पूरे संसार में प्रधानमंत्री मोदी के जैसा कोई नेता नहीं है। अजमेर शहर जिले के हाथीखेड़ा ग्राम पंचायत के बोराज गांव के दिव्यांग को अपनी जमीन का स्वामित्व मिलने के बाद उसने कहा कि उसे बहुत खुशी है और प्रधानमंत्री जी बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं।
#pmnarendramodi #swamitvayojana #swamitvayojanabeneficiary #swamitvacard #pmmodispeech