ज़ी टीवी के शो कुमकुम भाग्य के आने वाले एपिसोड में कई रोमांचक मोड़ देखने को मिलेंगे। नेत्रा जेल से भागकर मोनिशा को धमकाती है और पैसे मांगती है। तनाव में मोनिशा दीपिका की तिजोरी से पैसे चुराने की कोशिश करती है। लोहड़ी समारोह के दौरान, मोनिशा ख़ुशी को चेतावनी देती है कि आरवी सिर्फ उसका है। लेकिन आरवी, ख़ुशी से अपने प्यार का इज़हार करता है, जिसे सुनकर मोनिशा चौंक जाती है। नेत्रा, मोनिशा को बंदूक की नोक पर कमरे में बंद कर देती है। वहीं, पूर्वी मोनिशा को बेनकाब करने की योजना पर काम करती है और उनकी बातचीत रिकॉर्ड कर लेती है। क्या पूर्वी अपनी योजना में कामयाब होगी?