ज़ी टीवी के शो कुमकुम भाग्य में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। मोनिशा पूर्वी को आग लगाकर भाग जाती है, जबकि ख़ुशी किसी भी कीमत पर आर.वी. (अबरार काज़ी) को पाने की कसम खाती है। आर.वी. जसबीर को गिरफ्तार करवाता है, लेकिन जसबीर मोनिशा को धमकी देता है कि अगर पूर्वी को कुछ हुआ, तो वह उसे नहीं छोड़ेगा। दूसरी तरफ, हरलीन और परिवार वाले मोनिशा और पूर्वी को लेकर परेशान हैं। मोनिशा पुलिस से भिड़कर जसबीर को छुड़ाने में कामयाब हो जाती है, लेकिन जसबीर गुस्से में मोनिशा पर बंदूक तान देता है। क्या आर.वी. समय पर पूर्वी को बचा पाएगा?