IANS Exclusive: पटना,बिहार: बिहार पुलिस के डीजीपी विनय कुमार ने IANS से कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो रही है चाहे वे पुलिसकर्मी ही क्यों न हों। हालिया मामलों में दोषी अधिकारियों को जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि लंबित मामलों को तेजी से निपटाया जा रहा है और पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार किया गया है। एनकाउंटर पुलिस और अपराधियों की सक्रियता का स्वाभाविक परिणाम है। अपराध से अर्जित संपत्तियां जब्त करने के लिए विशेष एसओपी लागू की गई है और भ्रष्टाचार, अपराध व सांप्रदायिकता के खिलाफ कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।
#BiharPolice #LawAndOrder #DGPVinayKumar #CrimeControl #AntiCorruption #JusticeForAll