Republic Day 2025: आज भारत (26 january) अपना 76वां गणतंत्र दिवस (republic day) मना रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) कर्तव्य पथ पर आयोजित राजकीय समारोह में भाग लेंगी. इस साल के गणतंत्र दिवस के समारोह में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो (prabowo subianto) मुख्य अतिथि के रूप में भारत आए हुए हैं. आज, भारत की संस्कृति और सेना की ताकत का प्रजेंटेशन किया जाएगा। तो वहीं इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi congratulated on Republic Day) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देशवासियों गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। साथ ही देश में जश्न मनाया जा रहा है।
#RepublicDay2025 #republicday #PMModi #IndiaRepublicDay #DraupadiMurmu #RepublicDaycelebrations
~HT.318~GR.121~ED.105~PR.85~