Padma Awards 2025: मोदी सरकार ने 76वें गणतंत्र दिवस (Republic Day 2025) से ठीक एक दिन पहले पद्म अवॉर्ड्स विनर्स की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें एक नाम बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) का भी है. शारदा को मरणोपरांत पद्मा विभूषण से सम्मानित किया जाएगा. उन्हें कला के क्षेत्र में दिए गए योगदान के लिए ये सम्मान मिलेगा.
#padmaawards2025 #shardasinha #padmavibhushan
~PR.89~ED.276~GR.125~HT.96~