Bharat Mandapam और Yashobhoomi का जिक्र कर Bhubaneswar के लिए PM Modi ने कही बड़ी बात

IANS INDIA 2025-01-28

Views 8

भुवनेश्वर, ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव में ‘उत्कर्ष ओडिशा’ में शामिल हुए। यहां कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत का ध्यान ‘भारत में प्रतीक्षा करें’ पर है, और मंत्र है ‘भारत में उपचार करें’, जिसमें ओडिशा की प्रकृति और प्राकृतिक सुंदरता महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। मित्रों, भारत में सम्मेलन पर्यटन की भी अपार संभावनाएं हैं। दिल्ली में भारत मंडपम और यशोभूमि जैसे आयोजन स्थल प्रमुख केंद्र बन गए हैं। भुवनेश्वर भी एक बेहतरीन सम्मेलन केंद्र से लाभान्वित हो सकता है। एक और उभरता हुआ क्षेत्र है कंसर्न इकोनॉमी, क्योंकि भारत में संगीत, नृत्य और कहानी कहने की समृद्ध विरासत है। इतनी बड़ी, युवा आबादी के साथ, जो एक प्रमुख उपभोक्ता है, कंसर्न इकोनॉमी में कई अवसर हैं।

#PMNarendramodi #pmmodispeech #odisha #Bhubaneswar #Utkarshodisha #makeinodishaconclave

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS