Waqf Board Bill पर बनी JPC में विपक्ष के संशोधन खारिज होने पर बोले Asaduddin Owaisi

IANS INDIA 2025-02-04

Views 60

दिल्ली: एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ बोर्ड की ओर से एक इंच जमीन नहीं देने वाले अपने बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो फाइनल रिपोर्ट दी गई है और जो बीजेपी के सांसदों ने संशोधन दिए जो नंबर गणित की वजह से उन्होंने उसको पास करवा लिया और हम विपक्ष के सांसद पास नहीं करवा पाए क्योंकि हमारे पास नंबर नहीं था। वक्फ बोर्ड पर लिमिटेशन एक्ट सरकार क्यों लागू करना चाह रही है। तीसरा ये कि कलेक्टर के पास पावर नहीं है लेकिन आप उनको पावर देना चाह रहे हैं। ऐसे कई संशोधन जो सरकार ने पेश किए और जेडब्ल्यूसी में जो बीजेपी के सांसदों ने संशोधन पास किया उससे वक्फ बोर्ड खत्म होकर रह जाएगा।

#parliamentsession #budgetsession #asaduddinowaisi #waqfboardamendmentbill #jpc #waqfboard

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS